विजयदशमी पर्व पर निकला आर एस एस का परंपरागत पथ संचलन
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) मंगलवार विजय दशमी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा स्थापना दिवस पर पूरे भारतवर्ष में परंपरागत पथ संचलन का आयोजन किया गया शहर में भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बस्ती स्तर पर पथ संचलन का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक अपनी परंपरागत वेशभूषा के साथ निकले जगह-जगह पथ संचलन का शहर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पारंपरिक तौर पर विजयादशमी पर्व पर विजय उत्सव के रूप में यह पथ संचलन निकाला जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में स्वयं सेवक अपनी वेशभूषा में पथ संचलन में शामिल होते हैं. शहर के अलावा देश के अलग-अलग शहरों में आज आरएसएस द्वारा पथ संचालन किया गया. संघ के कार्यकर्ताओं ने लोगों से राष्ट्र निर्माण में कार्य करने का आह्वान किया. बता दें कि आरएसएस के गठन से अब तक हर दशहरे पर संघ द्वारा पूरे देश में पथ संचालन किया जाता है.