भाजपा के वरिष्ठ नेता सौंपेगे इस्तीफा विधानसभा 4 में सबसे ज्यादा आक्रोश

दैनिक अवंतिका(इंदौर) विधानसभा चुनाव में इस बार कई प्रबल दावेदारों को टिकट न मिलने से जहां अभी भी आक्रोश दिख रहा है। वहीं भाजपा के कई दिग्गज नेता सामूहिक इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री की अगुवाई में जब सभी प्रत्याशी नामांकन फार्म जमा करेंगे, तब कई विधानसभा के वरिष्ठ नेता अपना इस्तीफा सौंपेंगे। विधानसभा 4 में जहां सबसे ज्यादा विरोध चल रहा था, वहीं विधानसभा 3, 5 और महू में भी नेताओं के इस्तीफे होंगे। करीब 2 माह से जिले के सभी 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के कई दावेदार प्रयास कर रहे थे, मगर अलग-अलग सूचियों में जब नाम नहीं आए तो, विरोध स्वरुप अब सामूहिक इस्तीफे देने का सिलसिला शुरु होगा।अयोध्या कहलाने वाली विधानसभा 4 में सबसे ज्यादा नाराजगी के कारण कई दिग्गज नेता अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप सकते है, जबकि विधानसभा 3, 5 और महू में भी दिग्गज नेताओं के साथ कई जमीनी कार्यकर्ता नाराज है। संभवतः 30 तारीख को नामांकन भरने के आखरी दिन सामूहिक रुप से वरिष्ठ नेता भाजपा से इस्तीफा देंगे। बताया गया है कि मुख्यमंत्री सभी प्रत्याशियों के नामांकन भरवाने के लिए इसी दिन इंदौर आएंगे और रैली के रुप में नामांकन भरने जाएंगे।भाजपा के वरिष्ठ नेता सौंपेगे इस्तीफा विधानसभा 4 में सबसे ज्यादा आक्रोश