माली समाज से निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे


उज्जैन। भाजपा और कांग्रेस द्वारा माली समाज को टिकिट नही देने पर माली समाज से उज्जैन उत्तर व बड़नगर से निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतर सकते हैं।


माली समाज के सूत्रों के अनुसार पिछड़े समाज में माली समाज का मालवा और निमाड़ में बाहुल्य होने पर भी माली समाज को एक भी टिकट नहीं दिया गया।

नाराजगी के चलते बड़नगर और उज्जैन उत्तर में माली समाज निर्दलीय प्रत्याशी उतार सकता है, माली समाज का बाहुल्य क्षेत्र धार, देवास, बदनावर, तराना, उज्जैन, आगर मालवा, महू, इंदौर, शाजापुर में रहा है लगभग 12-15 विधानसभा को प्रभावित कर सकता है।

माली समाज उज्जैन उत्तर व बड़नगर से प्रत्याशी उतरने की तैयारी कर रहा है और जल्द ही निर्दलय प्रत्याशी घोषित कर देगा और चुनाव लडने की रणनीति बनाई जायेगी। यह करके माली समाज राजनीतिक दलों को अपने अस्तित्व की गभीरता समझना चाहता है।