बुरहानपुर। परंपरागत नंद कुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने दशहरा पर बड़ो का आशीर्वाद लेते हुए अपने पुराने निवास शाहपुर में मनाया खामनी के आकाश पाटील ने बताया हर्षवर्धन सिंह चौहान ने पिता नंद कुमार सिंह चौहान कि परंपरा को निभाते हुए आज दशहरे पर शाहपुर पहुंचकर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और युवाओं से गले मिलकर दशहरे पर बधाई दी
हर्षवर्धन सिंह चौहान ने बताया नंद कुमार सिंह चौहान देश में कही पर भी रहे लेकिन दशहरे पर हमारे पुराने घर शाहपुर आकर बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद प्राप्त करतें थे आज में भी दशहरे पर आकर बड़ों से आशीर्वाद प्राप्त कर रहा हु और युवाओं से गले मिलकर एक दुसरे को दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं
Video Player
00:00
00:00
रिपोर्ट धनराज पाटील