वैक्सीन के लिए सख्ती: दूसरा डोज न लगवाने पर सराफा में दुकान सील
ब्रह्मास्त्र इंदौर। कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाए जाने को लेकर तरह – तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इंदौर ने कोरोना महामारी को बहुत मुश्किल से झेला है। अब दोबारा ऐसी नौबत न बने इसलिए दूसरा डोज लगवाना बेहद जरूरी है। प्रशासन इस मामले में सख्त हो गया है। इसी सिलसिले में कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर सराफा में बंगाली कारीगरों से जुड़ी कुछ दुकानों को सील किया गया। एसडीएम अक्षय सिंह मरकाम और तहसीलदार सुदीप मीणा ने पुलिस व राजस्व अमले के साथ ये कार्रवाई की। उन्हें यह भी चेता दिया कि दूसरा डोज लगवाने पर ही दुकानों की सील खोली जाएगी। कार्यवाही के बाद अन्य दुकानों पर काम करने वाले कारीगरों ने तुरंत दूसरा डोज लगवाना शुरू कर दिया।