37 वे नेशनल गेम्स में उज्जैन के होनहार खिलाड़ी अर्जुन सोलंकी का चयन

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) 37 वे नेशनल गेम्स दिनांक 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2023 तक गोवा के पोन्दाचारी में आयोजित किये जा रहें है ,जिसमे उज्जैन के होनहार खिलाड़ी अर्जुन सोलंकी का चयन नेशनल गेम्स हेतु हुआ है। अर्जुन रामघाट शिप्रा नदी में तैराकी करते हैं। तथा शिप्रा नदी से उभर कर नेशनल में अपनी जगह बनाई। तथा मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। तथा अर्जुन के कोच संतोष सोलंकी, विनोद चोरषिया, हरीश शुक्ला, अमित यादव, सुनील पारीक,चित्रेश शर्मा, शक्ति सिंह, अजय राजपूत, राकेश तिवारी तथा अन्य तैराको द्वारा शुभकामनाएं दी गई।तथा अर्जुन के उज्जवल भविष्य की कामना कर अग्रिम बधाई दी गई, एवं उद्योग भविष्य की कामना की गई।

Author: Dainik Awantika