श्रीगजानन जी महाराज अंबिका आश्रम ,श्री बालीपुर धाम में 8 दिवसीय शारदीय नवरात्र का कार्यक्रम हुआ।
मनावर। श्रीश्री 1008 श्री गजानन जी महाराज, अंबिका आश्रम ,श्रीधाम श्री बालीपुर धाम में नवरात्र कार्यक्रम हुआ। आश्विन शुक्ल पक्ष की 8 दिवसीय नवरात्र का कार्यक्रम श्री योगेश जी महाराज एवम सुधाकर जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। संस्कृत पाठशाला के उज्जैन के आचार्य जितेंद्र जोशी की अगुवाई में ब्राह्मण बच्चों की टीम ने यज्ञ में आहुति देकर माता की स्तुति की। इस बार नवरात्रा 8 दिवसीय रही । मां दुर्गा सिद्धिदात्री देवी का पूजन- अर्चन कर वेदोक्त रीति से दुर्गा सप्तशती के 13 अध्याय कर नवार्ण मंत्र की माला जाप की। भरकोलै का भोग लगाकर कन्या पूजन किया।आचार्य बंटी महाराज, अरुण महाराज एवम सनावद से पधारे कथा वाचक दुर्गा शंकर तारे के नेतृत्व मे सहस्त्र चंडी यज्ञ हुआ ।वर्ष भर में चलने वाले अखंड रामायण पाठ श्री योगेश जी महाराज के नेतृत्व मे विभिन्न ग्रामों के रामायण भक्तों द्वारा पाठ किया जा रहा है।
दुर्गा शंकर तारे ने कहा है कि जिनके दिल में भक्ति रस बहता है ,उनकी भगवान जल्दी पुकार सुनते हैं तथा जब-जब दुर्जन प्रवृत्ति प्रबल होती है ,तब प्रभु लेते हैं अवतार ।तभी मालवा- निमाड़ क्षेत्र में पुण्य तीर्थ स्थल पर बाबाजी ने इसलिए जन्म लिया था। वालीपुर का नाम पुराणों में भी उल्लेख है। कन्या पूजन के यजमान कुमारी संजीवनी पाटीदार रही तथा सामग्री वितरण की गई।हवन में विभिन्न प्रकार के सुखे मेंवे की आहुति दी गई ।।उक्त जानकारी सद्गुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने दी।दिनभर भण्डारे मे फलियारी मिक्चर, खीर,खिचड़ी, हलवा, केसरिया भात का भणडारा हुआ। नवनीत पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य कपिल सोलंकी,सारिका,मनोहर सोनी, देवेन्द्र, रमेश अगल्चा, राधेश्याम भूत, दिलिप,आदि भक्तो का सहयोग रहा।
रिपोर्ट कौशिक पण्डित