कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा पहुंची इंदौर…पत्रकार वार्ता में बीजेपी को लिया आड़े हाथ
इंदौर। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा गुरुवार को इंदौर पहुंची..यहां अलका लांबा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया..पत्रकार वार्ता के माध्यम से अलका लांबा ने शिवराज सरकार पर बिजली के बिल से जुड़े मुद्दे पर आरोप लगाए है..अलका लांबा ने कहा कि शिवराज सरकार ने एक बिल जारी किया, जिसमें 1 सितंबर 2023 को गरीब उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की राशि को स्थगित करने का निर्णय था। इससे गरीब परिवारों को कोई लाभ नहीं मिला और उनके बिलों में कोई कमी नहीं आई। शिवराज सरकार द्वारा एक फूटी कौड़ी का बिल माफ नहीं किया और एक उपभोक्ता का एक पैसे का बिल माफ नहीं हुआ।इसके बाद, मध्य प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनियों ने चौकाने वाला कदम उठाया। बिजली के बिलों की राशि में 2 किलोवॉट तक की वृद्धि कर दी, जिससे गरीब उपभोक्ताओं के लिए बिल में और ज्यादा वृद्धि हो गई। इससे लगभग 18-20 लाख उपभोक्ता प्रभावित हुए, जिनमें से बहुत सारे गरीब परिवार शामिल थे।