अब कई बड़े नेताओ का होगा एमपी आगमन.. बड़े नेताओं के अब लगातार दौरे प्रस्तावित
इंदौर । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते केंद्र के बड़े नेताओं के अब लगातार दौरे प्रस्तावित हैं। 29 अक्टूबर को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी इंदौर आ रहे हैं। वे कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने आ रहे हैं। दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 30 अक्टूबर को आएंगे और उनका कार्यक्रम अभी पूरा तय नहीं हुआ है।लेकिन जानकारी मुताबिक कि वे इस दिन प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करवाएंगे।
इधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी 30 अक्तूबर को इंदौर आ रहे है..उनका जो कार्यक्रम अभी आया है, उसके अनुसार वे राजबाड़ा पर देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और यहां से कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों के साथ नामांकन भरने जाएंगे। इस दौरान रैली भी निकाली जाएगी और कलेक्टर कार्यालय के पास ही इसके लिए एक सभा भी रखी गई है। कमलनाथ इंदौर में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे।