कालापीपल रेलवे स्टेशन पर फर्जी TTE को गिरफ्तार किया
शाजापुर। कालापीपल रेलवे स्टेशन पर एक फर्जी टिकट चेकर को पकड़ा गया। रेलवे विभाग को इस फर्जी टीटीई की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। टिकट चेकिंग के नाम पर यह यात्रियों से अवैध वसूली करता। CCTC (वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क) राजेश्वर कुमार शर्मा ने बताया की यात्री द्वारा लगातार स्टेशन पर फर्जी TTE के संबंध में शिकायत मिल रही थी वही गुरुवार को दोपहर 2 बजे कालापीपल रेलवे स्टेशन पर भोपाल – उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक को पकड़ा गया।
आरोपी के पास से फर्जी आई कार्ड भी जब्त किया गया है….
वही आरोपी युवक दिवाकर मिश्रा के पास से आरपीएफ ने तलाशी ली तो रेलवे का फर्जी आईकार्ड निकला। उसमें उसका नाम दिवाकर मिश्रा पद AC कोच मेकेनिक लिखा था। युवक ने भारतीय रेलवे का आइडेंटिटी कार्ड का पट्टा पहना हुआ था। वही आरोपी दिवाकर मिश्रा उम्र 31 वर्ष निवासी शिव नगर कालोनी विदिशा रोड़ हुजूर भोपाल के दस्तावेजों की जांच की गई तो वह फर्जी पाया गया।आरपीएफ के निरीक्षक एफ सी मीना,सब इंस्पेक्टर हरदेव सिंह ,आरक्षक अभिनय कुमार पाल ने जांच में पाया कि आरोपी ने रेलवे का डुप्लीकेट आईकार्ड रखकर ट्रेन में टिकट चेकिंग की। इस तरह उसने रेलवे को आर्थिक क्षति पहुंचाई है। इसके बाद आरपीएफ ने आरोपी युवक को जीआरपी मक्सी को हैंडओवर किया गया।