निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने टाटा के प्रमुख पदाधिकारियों को किया निर्देशित
दैनिक अवंतिका(उज्जैन)। टाटा कम्पनी हेतु कार्यों की समय सीमा निर्धारित किये जाने के पश्चात गुरूवार को निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने टाटा के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाकर उन्हें विभिन्न बिन्दुओं पर निर्देशित किया। टाटा कंपनी के रमन कपिल बिजनेस यूनिट हेड टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड, श्री संतोष तिवारी कलस्टर हेड सेंट्रल रीजन टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड, श्री सर्वेश कुमार तिवारी प्रोजेक्ट मैनेजर उज्जैन टाटा प्रोजेक्ट के साथ बेठक में निगम आयुक्त ने कहा कि टाटा के प्रचलित कार्यों के कारण विभिन्न स्थलों पर जो बिखराव और आवागमन में बाधा की स्थिति बनी हुई है उसे व्यवस्थित किये जाने हेतु अनेक बार स्थानीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया किन्तु परिणाम सन्तोषजनक नहीं है। निगम आयुक्त ने कहा कि विभिन्न स्थलों की जो वास्तविक स्थिति है उसको दृष्टिगत त्वरित आकस्मिक कार्ययोजना क्रियान्वित की जाकर गत बैठक में मेरे द्वारा जो विभिन्न क्षैत्रों हेतु समयावधि निश्चित की गई है उससे पूर्व कार्य पूर्ण कराए जाना सुनिश्चित किया जाए। स्थानीय पदाधिकारियों के सम्बंध में निगम आयुक्त ने उल्लेखित किया कि बहुत कम समय में प्रभार परिवर्तित किये जाने से नए व्यक्तियों को नए सिरे से काम समझाना पड़ता है।