सिक्सर किंग बने रोहित शर्मा
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली। भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न केवल भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की, बल्कि इस मैच में कई खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। साथ ही सीरीज में रोहित एंड कंपनी ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में वो कारानामा कर दिखाया है, जो एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी नहीं कर सके। असल में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 450 छक्के लगाने का रिकॉर्ड हिटमैन के नाम दर्ज हो गया है। मैच के दौरान रोहित ने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ पहला छक्का लगाते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था, अपनी पारी में उन्होंने कुल 5 छक्के जड़े। उनके अलावा क्रिस गेल (553) और शाहिद अफरीदी (476) ने 450 इंटरनेशनल छक्के लगाने का कारनामा किया है। उनकी ताबड़तोड़ पारी को 55 रन पर टिम साउथी ने विराम लगाया।