इंदौर के पास महू में सट्टा किंग व भाजपा नेता के हत्यारे के घर ईडी का छापा…..मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
इंदौर। प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपस्थ महू में ईडी ने छापा मारा है। सट्टा किंग एवं भाजपा नेता के बेटे की हत्या के आरोपी के घर छापे पड़ना बताया जा रहा है। महू के गुजरखेड़ा गांव स्थित घर चल रही है कार्रवाई। महादेव सट्टा एप से जुड़े देशव्यापी कारवाई के सिलसिले में है यह छापे मारे जा रहे हैं। मनी लांड्रिंग मामले में की है छापामार कार्रवाई।दरअसल, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश में भी ईडी सक्रिय हो गया है।
शुक्रवार सुबह ईडी की टीम ने महू के गुर्जरखेडा ग्राम पंचायत की देवपुरी कॉलोनी में राजा वर्मा के घर पर दस्तक दी। राजा वर्मा पिछले साल पिगडंबर में भाजपा नेता उदल सिंह चौहान के पुत्र सुजीत सिंह चौहान की हत्या के मामले में जेल गया था। बताया जाता है कि वह करीबन ढाई महीने पहले ही जेल से छूटा है। जिस समय आईडी ने छापा मारा, तब राजा वर्मा घर पर नहीं था। राजा वर्मा का नाम 2 साल पहले भी ऑनलाइन सट्टे में सामने आया था। जिसमें करोड़ों के लेनदेन की बात कही गई थी। ईडी राजा वर्मा को इसी मामले में लेने आई । दरअसल, ईडी ने पहले समन भेज कर राजा वर्मा को बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। अब खुद ईडी ही राजा वर्मा के घर पहुंच गई है। राजा वर्मा जब हत्या के मामले में बंद हुआ था, तब जेसीबी से उसका मकान भी तोड़ा गया था।