संजय बने राम तो कैलाश को बनाया रावण, मामला हुआ दर्ज
इंदौर । बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महासचिव वर्तमान में विधानसभा क्रमांक 1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ है.. वीडियो में भाजपा प्रत्याशी विजय वर्गीय को रावण और कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला को भगवान राम के स्वरूप में दिखाया गया है इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। भाजपा लीगल सेल प्रभारी हर्षल सिंह रघुवंशी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें बताया गया है कि एक व्यक्ति ने दशहरा पर एक व्हाट्सएप ग्रुप में एक विवादस्पद वीडियो शेयर किया है जिसमें धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है।
हर्षल सिंह ने कहा व्हाट्सएप ग्रुप का नाम सिहासी दाव पेच है इसमें एक टीवी धारावाहिक में राम-रावण युद्ध दृश्य को दर्शाने वाले वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय के चेहरे पर लंका के राजा रावण और संजय शुक्ला के चेहरे पर भगवान राम की तस्वीर लगाई गई है इससे धार्मिक भावना आहत हो रही है कैलाश विजयवर्गीय की छवि धूमिल का राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है वीडियो में राम द्वारा रावण को महंगाई बेरोजगारी और अन्य तीर मारते दिखाया गया है शिकायतकर्ता हर्षल सिंह ने कहा कि चुनाव प्रचार के समय जारी किए गए आपत्तिजनक वीडियो के संबंध में उचित कदम उठाए जाएं, इस मामले में उन्होंने चुनाव आयोग को भी शिकायत की है।