चंद्रग्रहण के कारण मंगलनाथ में आज दोपहर 1.30 बजे तक ही भातपूजा
दैनिक अवंतिका( उज्जैन) प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में आज शनिवार को चंद्रग्रहण के कारण भातपूजा का समय कम हो जाएगा। मंदिर समिति के प्रशासक केके पाठक ने बताया कि शनिवार को भातपूजा सुबह 7 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ही की जा सकेगी। प्रतिदिन मंदिर में दोपहर 3.30 बजे तक भातपूजा होती है। लेकिन शाम को 4 बजे के बाद चंद्रग्रहण का सूतक लग जाएगा। इसके चलते दोपहर 1.30 बजे तक भातपूजा कराई जाएगी। इसके बाद भगवान की अन्य पूजा-आरती सेवा कर मंदिर में प्रवेश व स्पर्श आदि बंद कर दिया जाएगा। अंगारेश्वर महादेव मंदिर में भी भात पूजन आदि का क्रम इसी समय तक रहेगा। इसके बाद पूजा-पाठ बंद कर दिए जाएंगे।