शरद पूर्णिमा संत सिंगाजी मेले मे दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं पहूंचे
मनावर। ग्राम वायल मे पांच दिवसीय मेले मे हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे है । मेले मे लगभग दो सो दुकाने पहाडी पर लगी है जिसमें श्रद्धालू दर्शन के साथ मेले मे बच्चे व महिला सामान करीदी कर रहे है आज महंत कैलाश भारती व पुत्र शिवशक्ति के द्वारा ध्वज की पूजाअर्चनाआरती कर सभी मंदिरों में ढोलधमाके के साथ सिंगाजी मंदिर पर चढ़ाई गई। तत्पश्चात कन्या भोजन भी करवाया गया । मंदिर मे बच्चों की मंनते पूर्ण होने पर उन्हें मिठाई फलों से तुलादान भी करवाया जा रहा है।
रात्रि भजन रामुकाका पन्नालाल पाटीदार की टीम द्वारा सिंगाजी भजनो की प्रस्तुती दी। पाटीदार समाज कुक्षी तहसील राकेश पाटीदार दिनेश मुकाती सहदेव हवेलीवाला कुक्षी पुरी टीम ने सिंगाजी के दर्शन कर भजनों का आनंद लिया । मेला 30 अक्टूबर तक चलेगा ।रात्रिकालीन मेला अधिक रोमांचक बन रहा है उक्त जानकारी दिनेश पटेल ने दी।