गढ़कालिका मंदिर के बाद बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची महिला चोर, साड़ी के पल्लू में चेहरा छुपाकर दांत से काटी 2 तोला वजनी चेन
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार को बाबा महाकाल के दरबार में गुजरात की महिला श्रद्धालु के साथ हुई चेन चुराने की वारदात का फुटेज सामने आया है। संस्कारी बनकर श्रद्धालुओं की भीड़ में पहुंची महिला चोर साड़ी के पल्लू में चेहरा छुपाकर दांत से सोने की चेन काटी कैमरे में कैद हुई है।
गुजरात से धार्मिक यात्रा राकेश पिता रतीलाल मिस्त्री अपनी पत्नी हेमाबेन, 2 बच्चों और साले की बेटी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचा था। बाबा के दर्शन के बाद करने के बाद मंदिर परिसर में बने औंकारेश्वर मंदिर में हेमाबेन दर्शन के लिये पहुंची। काफी भीड़ होने पर धक्का-मुक्की के बीच दर्शन कर बाहर आई तो गले से पैंडल लगी सोने की चेन गले से गायब थी। पति को चेन गायब होने की जानकारी देकर परिवार ड्युटी तैनात पुलिसकर्मी को बताया गया। पुलिसकर्मी ने मंदिर के कंट्रोल रुम जाने की बात कहीं। वहां पहुंचने पर मंदिर में लगे कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें पीली साड़ी पहने सिर पर पल्ला डाल भीड़ में धक्का-मुक्की करती महिला दिखाई दी। वह हेमाबेन के पीछे आई और अपना चेहरा साड़ी के पल्लू से ढांक भीड़ का फायदा उठाते हुए गले से सोने की चेन दांत से काटकर निकल गई। महिला चोर के कैमरे में दिखाई देने पर राकेश मिस्त्री को महाकाल थाने भेजा गया। जहां पुलिस शिकायती आवेदन देने की बात कहने लगी, उसमें भी चेन गुम होने का हवाला देने के लिये कहा गया।
व्हील चेयर कर्मी को मिली चेन
महाकाल मंदिर में जहां महिला चोर ने श्रद्धालु के गले से चेन चोरी कर ली, वहीं शुक्रवार को दिव्यांगों को व्हील चेयर की मदद से दर्शन करने वाले मंदिर कर्मचारी ओम योगी को किसी श्रद्धालु की चेन मंदिर परिसर में पड़ी मिली। जिसे कर्मचारी ने इमानदारी दिखाते हुए मंदिर के कंट्रोल रुम पर जमा कराया है।
गोदरा एसपी को बताई घटना
बताया जा रहा है कि राकेश मिस्त्री गुजरात के हिम्मतनगर के रहने वाले है और बिजली विभाग में पदस्थ है। उन्होंने पुलिस द्वारा एफआईआर नहीं लिखने पर अपने परिचित गोदरा एसपी को घटनाक्रम बताया। उसके बाद एसपी ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। देर शाम महाकाल पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर महिला को तलाशने का आश्वासन दिया। राकेश के अनुसार चेन 2 तोला वजनी थी। जबकि पुलिस ने एफआईआर में पैंडल लगी छोटी चेन कीमत 30 हजार रुपये दर्ज की है।