चुनाव में साधु-संत एक हुए, अवधेशपुरी को दिया समर्थन

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) उज्जैन में विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए अब संत भी तैयार है। संत अवधेश पुरी महाराज ने उज्जैन दक्षिण से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। इसके बाद उज्जैन के संतों की एक बड़ी बैठक चारधाम मंदिर में हुई जिसमें सभी एक होकर अवधेश पुरी महाराज को चुनाव में समर्थन देने की बात कही।दरअसल यह बैठक तो दशहरा मिलन के लिए रखी गई थी। लेकिन बाद में चुनावी विषय पर आकर खत्म हुई। बैठक में महामंडलेश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद गिरि महाराज ने कहा कि धार्मिक नगरी के अस्तित्व की रक्षा के लिए अब सन्तों को राजनीति में उतरना पड़ेगा। योगी जी ने यह साबित कर दिखाया है। हम सब एक स्वर से अवधेश पुरी महाराज के चुनाव लड़ने के निर्णय का समर्थन करते हैं। बैठक में प्रमुख रूप से महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज, विद्या पुरी महाराज, कमलेश ब्रह्मचारी, नारायण स्वामी सहित बड़ी संख्या में संत-महंत मौजूद थे। अवधेश पुरी बोले सिंहस्थ से लेकर शिप्रा तक के लिए काम करेंगे बैठक में अवधेश पुरी महाराज ने कहा यदि चुनाव में उन्हें आम जनता का समर्थन मिलता है तो वे सिंहस्थ के अतिक्रमण हटाने से लेकर शिप्रा के शुद्धिकरण के कार्य करेंगे। वहीं उज्जैन को पवित्र नगरी घोषित कराएंगे, महाकाल के दर्शन निशुल्क होंगे तो वीआईपी कल्चर समाप्त करेंगे, सप्त सागर एवं 84 महादेव का विकास, युवाओं व महिलाओं को रोजगार, किसानों को खाद, बिजली व उपज का उचित मूल्य जैसे जनसेवा के कई काम भी होंगे।