खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावट खोरो के विरुद्ध कार्यवाही…नावदा पंत अरिहंत ट्रेडर्स पर दी दबिश
इंदौर। कलेक्टर के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर गौरव बैनल द्वारा मिलावट करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करवाई जा रही है सूचना प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नावदा पंत इंदौर स्थित अरिहंत ट्रेडर्स पर दबिश दी गई की गई तो टीम को वहां पर सौफ कृत्रिम तरीके रंगीन कर हरा किया जा रहा था।
फर्म अरिहंत ट्रेडर्स के प्रो कमल बाफना एक नवंदा पंथ धार रोड इंदौर से सौंफ के 3 नमूने और 1 ग्रीन ऑक्साइड अखाद्य कलर का नमूना ले कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए हैं और सौंफ लगभग 3569 किलोग्राम और 73किलो ग्रीन ऑक्साइड अखाद्य कलर को जब्त किया गया है जिसकी कीमत 719640 और लाइसेंस सस्पेंड किया जा रहा है।