इंदौर के प्रोफेसरो को करणावत भोजनालय पर ₹80 थाली के दाल बाफले खाना महंगे पड़े जमकर हुई झूमा झटकी
इंदौर। पिपलियाहाना पर करणावत भोजनालय के कर्मचारियों ने ग्राहकों से की बत्तमीजी फिर झमा झटकी हाथापाई की नौबत बन गई।
इंदौर के पिपलियाहाना पर प्रसिद्ध भोजनालय कर्णावत के कर्मचारियों ने बदतमीजी और झुमा झटकी भी की गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई।
दरअसल दो प्रोफेसर कर्णावत भोजनालय पर भोजन करने पहुंचे। जिसमें से एक प्रोफेसर की थाली में कुछ भोजन बाकी रह गया। ₹80 की थाली में दाल बाफले चावल दिए जाते हैं। भोजनालय का खुद का बनाया नियम है कि कोई भी ग्राहक अगर झूठा छोड़ता है तो जुर्माना लिया जाएगा।
एक प्रोफेसर की थाली में कुछ अन्न बाकी रह गया। इसी बात पर कर्मचारियों ने जुर्माने की बात कहते हुए बदतमीजी शुरु कर दी। बात बढ़ने पर झूमा झटकी की नौबत आ गई। अन्य ग्राहकों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
पीड़ित प्रोफेसर पुलिस स्टेशन का रुख कर रहे थे लेकिन मौजूद लोगों ने समझा बूझाकर समझौता करवा दिया। अन्य ग्राहकों और लोगों ने करणावत कर्मचारियों की बदतमीजी और झूमा झटकी की निंदा करी और दुकानदार को खूब खरीखोटी सुनाई। इस घटना को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी असंतोष है। ग्राहकों ने ऐसी बदतमीजी देखने पर दोबारा दुकान कभी न आने की बात कही।