एमपी गजब है : आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 150 करोड़ के अवैध शराब और नगदी जब्त

उज्जैन। एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में आचार संहिता लगने के 19 दिनों के भीतर ही ₹150.58 करोड़ की अवैध शराब, नगदी, मादक पदार्थ, जेवरात आदि जब्त किए है।

वहीं पिछले विधानसभा चुनाव 2018 6 से 28 नवंबर के बीच आचार संहिता के दौरान ₹72.93 करोड़ के सामान जब्त हुए थे।

अभी 18 दिन और बाक़ी है।

Author: Dainik Awantika