शाजापुर के रंथभवर में हुई दुर्घटना में आर्मी जवान की मौत

शाजापुर। जिले के बेरछा थानांतर्गत ग्राम रंथभंवर में हुई दुर्घटना में लेहे में पदस्थ आर्मी जवान की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पीएम करवाकर मामला जांच में लिया है। फिलहाल शव का अंतिम संस्कार आर्मी ऑफिसरों की उपस्थिति में पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, रंथभंवर निवासी छीतूलाल पिता बाबूलाल राजोरिया जो कि लेह में रैपिड रायफल फोर्स में पदस्थ था। छुट्टियों में अपने घर रंथभंवर आया हुआ था।

Author: Dainik Awantika