मां कामाख्या मंदिर में नवचंडी यज्ञ की पूर्णाहुति पर किया कन्या भोज का आयोजन

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) शिप्रा तट स्थित नगर के प्राचीन मां कामाख्या मंदिर पर चल रहे नवचंडी यज्ञ अनुष्ठान की पूणार्हुति हुई। इस अवसर पर मंदिर में कन्या भोज का आयोजन रखा गया। संपूर्ण अनुष्ठान पंच दशनाम जूना अखड़ा के श्री महंत आनंद पुरी महाराज के सानिध्य में ब्राह्मणों ने संपन्न किया। मंदिर के पुजारी आचार्य लोकेश अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार शारदीय नवरात्रि व शरद पूर्णिमा पर्व के अवसर पर यह अनुष्ठान किया गया। इस अवसर पर मां कामाख्या का अभिषेक-पूजन व शृंगार कर आरती की गई। भंडारे में उज्जैन के संत-महंत व भक्तों ने भी प्रसादी ग्रहण की। कन्याओं व संतों को दक्षिणा भी भेंट की गई। इस अवसर पर पूर्व पार्षद गिरीश शास्त्री, संतोष यादव, लड्डू गुरु, आनंद जोशी लोटा गुरु, राजा खत्री, संदीप बागड़ी, बंटी गुरु सहित बड़ी संख्या में मंदिर से जुड़े भक्त व अनुयायी मौजूद थे।