राज्य स्तरीय कराटे चैंपियन स्पर्धा में आदित्य ने जीता स्वर्ण पदक

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय कराटे चैंपियन स्पर्धा में उज्जैन के आदित्य खत्री ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उक्त स्वर्णिम उपलब्धि प्राप्त कर आदित्य खत्री ने दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई। मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में आदित्य खत्री मैच दर मैच गोल्ड जीतकर अपनी अलग पहचान बना रहे है।

Author: Dainik Awantika