आरटीओ की अनदेखी जनता पर पड़ेगी भारी…….. बिना नंबर की हजारों गाड़ियों की डिलीवरी दे दी डीलरों ने वाहन से दुर्घटना हो जाती है तो किसी को नहीं मिलेगा क्लेम

.

दैनिक अवंतिका(इंदौर)  इस बार नवरात्री पर वाहन डीलरों ने हजारों गाड़ियां बिना नंबर के ही बेच दी, इसकी डिलीवरी भी दे दी गई है। इतना सब कुछ होने के बाद भी आरटीओ ने ऐसे डॉलरों पर भी  कार्रवाई नहीं की जबकि नियम यह है कि डीलर बिना नंबर की गाड़ियों की डिलीवरी नहीं दे सकता। क्योंकि आजकल डीलर ही वाहनों के रजिस्ट्रेशन करता है वह नंबर भी नंबर भी डीलर ही देता है। प्रावधान तो यह भी है कि डीलर को ही नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी शोरूम सेबाहर करना चाहिए।प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवरात्र के पहले दिन हजार से ज्यादा वाहनोंकी डिलीवरी हुई थी। यह सभी गाड़ियां कई महीने तक बिना नंबर की सड़कों परदौड़ेंगी, क्योंकिआरटीओ मेंं जो कछुआ गति से कम हो रहा है । उस वजह इनगाड़ियों का अप्रूवल कब तक होगा पता नहीं। यहां तक के रजिस्ट्रेशन कार्ड अभी खत्म हो चुके हैं हो चुके हैं। बिनारजिस्ट्रेशन की दोड़ने वाली गाड़ियों से अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तोउसका नंबर कैसे नोट किया जाएगा। इस बारे में किसी अधिकारी के पास जवाबनहीं है। गौरतलब है कि दशहरा, धनतेरस और दीपावली जैसे त्योहार पर बीतेसाल के मुकाबले 8 से 12 प्रतिशत की वृद्धि होने वाली है। ऑटोमोबाइल केजानकारों के मुताबिक इंदौर में नवरात्र के पहले दिन 1500 से 2000 टू-व्हीलर, 1000 के आसपास कारें और अन्य ई-व्हीकल डिलीवरी हुई।

Author: Dainik Awantika