शादीशुदा थे मृतक महिला-युवक

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) एसआई किरार ने बताया कि श्याम की मौत होने के बाद पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि वह 2 बच्चों का पिता था और ड्रायवरी करता था। उसकी पत्नी दिव्यांग है। सीमा 2 बच्चों की मां थी और पति को छोड़ चुकी थी। दोनों लिवइन रिलेशनशिप में थे। सीमा के पिता उसका शव अपने साथ लेकर गये है। जानकारी यह भी सामने आई कि दोनों के परिजनों को यह पता नहीं है कि वह कहां गये थे, लेकिन दोनों के रतलाम से लौटने का पता चला है। दोनों मृतको के परिजनों के बयान दर्ज किये जाएगें। आगर-उज्जैनरोड पर हुई दुर्घटना शनिवार-रविवार रात घट्टिया तहसील के ग्राम लवखेड़ी हनुमान मंदिर के आगे छोटी पुलिया पर भी बाइक सवार के साथ दुर्घटना होना सामने आया है। घट्टिया थाने के प्रधान आरक्षक गजेन्द्रसिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अजबसिंह पिता कैलाश लोधी 30 वर्ष निवासी दतिया हाल मुकाम उज्जैन के रूप में हुई। रविवार दोपहर परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक आगर में मिक्सर मशीन का ऑपरेटर होना सामने आया है। परिवार उज्जैन में रहता था, अजबसिंह 2-3 दिनों में परिवार से मिलने आगर से उज्जैन आता था। रात में परिवार से मिलने आ रहा था। प्रधान आरक्षक के अनुसार घटना के संबंध में जांच की जा रही है। देवासरोड पर भी हुआ हादसा देवासरोड नरवर थाना क्षेत्र में भी सड़क हादसा हुआ है। पिपलीनाका पर रहने वाला प्रणव पिता चेतन तिवारी अपने ममेरे भाई के यहां हुई बेटी को देखने के लिये बाइक से देवास विकासनगर जा रहा था। रास्ते में यात्री बस ने कुचल दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई थी। नरवर पुलिस ने बस को जब्त किया है। चालक भाग निकला था, जिसकी तलाश की जा रही है।

Author: Dainik Awantika