सेवाधाम आश्रम मानवता की सेवा का सबसे बड़ा देव स्थान है रॉबर्ट वाड्रा बोले- पीड़ित बच्चों की मुस्कान से बहुत कुछ सीखने को मिलता है
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) उद्योगपति राबर्ट वाड्रा, समाजसेवी लोकेन्द्र सिंह राणा के आग्रह पर अचानक अंबोदियां स्थित सेवाधाम आश्रम पहुंचे और आश्रम का भ्रमण कर वहाँ निवासरत 750 से अधिक आश्रमवासियों से मुलाकात की , बच्चों के वार्ड में पंहुँचकर द्रवित हुए। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि उज्जैन में श्री महाकालेशवर, अंगारेश्वर मन्दिर के अलावा मानव सेवा का सबसे बड़ा देवस्थान सेवाधाम आश्रम भी है, तो मैं यहाँ स्व प्रेरणा से आया हूँ। दिव्यागों , बुजुर्गों , बच्चों और शोषित पीड़ित माता – बहनों की सेवा जो सेवाधाम में हो रही हैं ऐसी सेवा कहीं और संभव नहीं है। उन्होंने कहा की जहाँ भी जाता हूँ ऐसी संस्थाओं और सेवा के मन्दिरों में जरूर जाता हूँ , हम सेचते हैं कि हमारे दु:ख बहुत बड़े है , लेकिन ऐसे सेवा के मन्दिरों में जब दिव्यांग, नेत्रहीन , चलने से असमर्थ बच्चों के चेहरों में मुस्कान देखता हूँ तो यह सीख लेकर जाता हूँ कि हमारी मुश्किले इनके आगे कुछ भी नहीं है, ऐसे बच्चों और पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कान देखकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल से कहा कि सेवाधाम आश्रम मानवता की सेवा का सबसे बड़ा मन्दिर हैं, और अगली बार यहाँ ज्यादा समय के लिए आऊंगा। उन्होंने कहा कि मानव सेवा देखकर बहुत खुशी भी होती है और पीड़ितों के दु:ख से दुख भी होता है। रॉबर्ट वाड्रा ने आश्रम के बच्चों को अपने हाथों से भोजन भी परोसा, आश्रम परिसर में ही कचनार का औषधीय पौधा भी रोपा और कहा कि इसे ठीक से बड़ा करना मैं फिर से देखने आऊंगा ।समाज सेवी लोकेन्द्र राणा मित्र मंडल,गोविंद,सोनू राणा, कुलदीप आदि ने सहयोग दिया। कांता गोयल, मोनिका दीदी और गौरी गोयल, अवंतिका ने सेवाधाम आश्रम के बच्चों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प सामग्री भी भेंट की।