छात्रा का नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में चयन

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) इंदौर पब्लिक स्कूल में गत दिनों मे 4 दिवसीय सीबीएसई वेस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान व छत्तीसगढ़ के 70 से अधिक विद्यालयों के 680 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आर.के. बंसल इंटरनेशनल स्कूल, उज्जैन के भी पांच विद्यार्थियों ने विभिन्न वर्गों में प्रतिभागिता की । विद्यालय की छात्रा भामिनी बांझल (कक्षा 8) ने अंडर-14 बालिका वर्ग में 400 में से 382 पॉइंट प्राप्त करके उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सीबीएसई के नेशनल लेवल शूटिंग चैंपियनशिप में अपना स्थान सुरक्षित किया जो कि अगले माह की 17,18,19 नवंबर को पंचकुला मे आयोजित की जाएगी। इस आयोजन में भामिनी पूरे देशभर से आये विभिन्न प्रतिभागियों से मुकाबला करेगी । भामिनी की इस सफलता से पूरे विद्यालय एवं परिवारजनों में खुशियों की लहर दौड़ गई। भामिनी के पिता सिद्धा बांझल ने इस सफलता का श्रेय अपनी पुत्री की कड़ी मेहनत विद्यालय के उचित मार्गदर्शन एवं उनके कोच अक्षय सिंह को दिया।

Author: Dainik Awantika