मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम । कलेक्टर कार्यालय में होगा कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित हुई

दैनिक अवंतिका(देवास) समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर संजीव सक्सेना सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते कर लें। मतदान केन्द्रों पर जो कमियां है, उन्हें दूर करें। सभी मतदान केन्द्रों पर मुलभूत सविधाएं उपलब्ध कराये। उन्होंने सभी जनपद सीईओं को आर्दश मतदान केन्द्र बनाने के निर्देश दिये। आर्दश मतदान केन्द्र सर्वसुविधायुक्त होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निदेर्शानुसार जिले में 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय में प्रात: 9 बजे आयोजित होगा। समस्त जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ कार्यक्रम स्थल पर प्रात: 8.30 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। एसडीएमओं को निर्देश दिये की चेक पोस्टों पर लगातार कार्यवाही जारी रखे। एसएसटी/एफएसटी टीम लगातार कार्यवाहियांकरें। एसडीएम समय-समय पर चेक पोस्टो पर स्वयं जाये। निर्वाचन कार्य में जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वे बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जाये। बिना मेडीकल बोर्ड रिपोर्ट के किसी भी अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी निरस्त नहीं की जायेगी। कलेक्टर ने मतदान के एक दिन पहले रात्रि में मतदान दलों के रहने और भोजन की व्यवस्था के निर्देश दिये। मतदान दल का रूट चार्ट बनाने के निर्देश दिये। 80 वर्ष अधिक आयु के मतदाताओं के फार्म भरकर तैयार कर लें। विभागवार टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि टीएल प्रकरणों निराकरण शीघ्र करें।

Author: Dainik Awantika