करवा चौथ पर मां कामाख्या का सिंदूर माता-बहनों को भेंट करेंग
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) जीवन खेड़ी स्थित करवा चौथ माता मंदिर पर करवा चौथ के अवसर पर माता बहनों को मां कमाख्या का सिंदूर एवं कपड़ा तथा रुद्राक्ष प्रसाद के रूप में सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक प्रसाद के रूप में भेंट किया जाएगा। कई वर्ष पहले शांति पैलेस के पीछे बाईपास पर शिप्रा नदी पर बने पुल से कुछ दूरी पर जीवन खेड़ी के समीप अपने खेत पर समाजसेवी डॉक्टर कैलाश चंद नागवंशी एवं उनकी पत्नी उषा नागवंशी द्वारा मंदिर का निर्माण करवाया गया। यहां पर प्रतिवर्ष करवा चौथ के अवसर पर दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में माता बहन एवं श्रद्धालु जन आते हैं। मां कामाख्या का सिंदूर लेने के लिए प्रतिवर्ष डॉक्टर नागवंशी असम के गुवाहाटी में स्थित मां कामाख्या मंदिर जाते हैं । वहां पर दर्शन करने के बाद सिंदूर लेकर आते हैं जिसे करवा चौथ के अवसर पर निशुल्क रूप से माता बहनों को भेंट किया जाता है। करवा चौथ के अवसर पर डॉक्टर नागवंशी एवं परिवारजनों द्वारा साधु संतों एवं समाजसेवियों का सम्मान भी किया जाएगा।