डिलेवरी देने आया था युवक, 28 ग्राम स्मैक हुई बरामद

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) बीती रात मादक पदार्थ के साथ पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। जिसके पास से सवा लाख की स्मैक बरामद हुई है। युवक झालावाड के डग का रहने वाला है। जिसे पूछताछ की जा रही है। चिमनगंज थाना एसआई जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि बीती रात मुखबीर से पता चला था कि एक युवक झालावाड़ के डग बडोद से मादक पदार्थ लेकर किसी को देने के लिये आया है। जिसे पकडऩे के लिये प्रधान आरक्षक जगदीश मालवीय और मनोज कटियार के साथ उन्हेल बायपास कुकी के ढाबे तक पहुंचे। पुलिस को देख एक युवक भागने लगा। शंका होने पर उसका पीछा किया और पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक प्लास्टिक की थैली मिली। पूछताछ करने पर उसने स्मैक होना बताई। युवक को थाने लाया गया, जहां उसका नाम अमन पिता शहजाद मुल्तानी 19 वर्ष निवासी डग झालावाड़ सामने आया। मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की हिरासत में आया युवक सिर्फ डिलेवरी देने का काम करता है। पूर्व में भी आ चुका है, लेकिन गिरफ्त में पहली बार आया है। तस्कर कोई ओर है। पूछताछ में वह पुलिस को बरगलाने का काम कर रहा है। जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जा सकता है। उसे बरामद स्मैक 28 ग्राम के होना सामने आई है। पुलिस इस बात का पता भी लगा रही है कि वह किसे डिलेवरी देने वाला था, लेकिन उसका कहना है कि स्मैक प्राप्त करने वाला खुद उसके पास आने वाला था, जिसे वह जानता नहीं है।