हिंसक हुआ मराठा आरक्षण आंदोलन बीड….उस्मानाबाद में कर्फ्यू , पंढरपुर में बस फूंकी…

बीड। महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन एक बार फिर उग्र हो गया। इस मुद्दे पर सोमवार को प्रदेश की एकनाथ शिंदे सरकार ने बैठक बुलाई और कोर्ट के आदेश के मुताबिक आरक्षण लागू करने की मांग की, तो प्रदर्शनकारी उग्र हो गए।

हिंसा का असर बीड जिले में देखने को मिला। यहां प्रदर्शनकारियों ने नेताओं के साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को निशाना बनाया। हालात बिगड़ते देख देर रात बीड में कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही इंटरनेट बंद है। इसी तरह उस्मानाबाद में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है।पंढरपुर में भी हिंसा भड़की है। यहां प्रदर्शनकारियों ने एक यात्री बस को रोका, यात्रियों को नीचे उतारा और बस को आग के हवाले कर दिया। यात्रियों ने खुद को बचाया।