महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या: जान देने के लिए आनंद गिरि ने उकसाया
ब्रह्मास्त्र प्रयागराज। अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आरोपी आनंद गिरि समेत 3 के खिलाफ जिला अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत को आत्महत्या माना है। वहीं आनंद गिरि, आद्या तिवारी व संदीप तिवारी के खिलाफ 306, 120बी धारा लगाई है। सीबीबाई ने अपनी चार्जशीट में उल्लेख किया है कि 2008 में आनंद गिरि की ओर से गंगा सेना का गठन किया गया। कुंभ मेला में अलग कैंप लगाया था। यहीं से महंत नरेंद्र गिरि व आनंद गिरि के बीच दूरी बढ़ना शुरू हो गई थी।
महंत नरेंद्र गिरि की ओर से गंगा सेना को लेकर आपत्ति भी जाहिर की गई थी। उनका कहना था कि आनंद गिरि ने मठ में रहते हुए अनुमति नहीं ली।