बड़े नेताओं की आपसी खटपट, कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में बड़ी बैठक, डैमेज कंट्रोल की कोशिश

भोपाल। मध्य प्रदेश में बड़े नेताओं की आपसी खटपट कहीं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की लुटिया में डूबा दे! इसके लिए एमपी में टिकट वितरण के बाद हो रहे विरोध के बीच आलाकमान ने मप्र के बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया है।

बड़े नेताओं की आज होने वाली बैठक में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला मौजूद रहेंगे। – बैठक में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, संगठन महामंत्री के वेणुगोपाल चुनावी दौर में बड़े नेताओं से हो रहे नुकसान को देखते हुए डैमेज कंट्रोल करेंगे।

Author: Dainik Awantika