कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल रोकने कांग्रेस प्रभारी शोभा ओझा और जिलाध्यक्ष कमल पटेल ने श्री गुर से की मुलाकात
महिदपुर रोड। महिदपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी के सशक्त दावेदार प्रतापसिंह गुरु सिख समुदाय के प्रतिनिधित्व की उपेक्षा करने से सख्त नाराज चल रहे थे उनकी नाराजी समर्थकों में भी दिखाई दे रही थी. समर्थक और क्षेत्र की जनता भी उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने के पक्ष में थे. इस बात की खबर कांग्रेस आलाकमान को मिलने के बाद उन्होंने डैमेज कंट्रोल के लिए उज्जैन जिला प्रभारी शोभा ओझा और जिलाध्यक्ष कमल पटेल को रविवार को उनकी निवास पर भेजा तथा उनसे निर्दलीय चुनाव न लड़ने के लिए मान-मनौव्वल की. वरिष्ठ नेताओं से दूरभाष पर चर्चा के बाद प्रतापसिंह गुर ने निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है तथा कांग्रेस के उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की बात कही है. उल्लेखनीय है कि महिदपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के रुप में महिदपुर रोड निवासी दिनेश जैन ‘बोस’ घोषित किया है. इस सीट के लिए इच्छुक उम्मीदवारों में प्रतापसिंह गुर, कमलकिशोर त्रिवेदी और विजय गौतम के नाम भी चर्चा में थे. इस दौड़ में श्री गुर का नंबर सबसे आगे था लेकिन बदलते-बिगड़ते समीकरणों में दिनेश जैन का टिकट फाइनल हो गया. उसके बाद सशक्त दावेदार प्रतापसिंह गुर नाराज हो गए थे. उन्होंने अपनी नाराजगी वरिष्ठ नेताओं को भी दर्ज करवाई थी. गुर को टिकट नहीं मिलने से उनके समर्थक भी खासे नाराज नजर आ रहे थे. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल किशोर त्रिवेदी और विजय गौतम ने भी दिनेश जैन बोस को समर्थन दे दिया है. प्रताप सिंह के निवास पर यह उपस्थित थे ! प्रतीक बडेरा धारा सिंह जाट आनंद शर्मा रजनीश शर्मा राधेश्याम कारा शकील पाकीजा लाल सुमन आनंद मसीह संतोष विश्वकर्मा बबलू खान शंकर परिहार भागीरथ भगवान सिंह आंजना रमेश जाट विष्णु माली विपिन चौहान गोवर्धन माली धर्मेंद्र नरवरिया गट्टू माली भारत जाट विनोद शर्मा जितेंद्र जाट सुनील शर्मा राहुल सिंह चौहान अनिल शर्मा जितेंद्र मालवीय तेज कुमार सेन राहुल बैरागी रविंद्र शर्मा जितेंद्र सिंह तेज कुमार बामनिया नरेंद्र सेन ।