बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता सड़कों पर दिखाई दिए

इंदौर । सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई दिखाई दी..यहां बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता सड़कों पर दिखाई दिए..मामला नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख का था..इसलिए बीजेपी और कांग्रेस ने नामांकन रैली के नाम पर जमकर शक्ति प्रदर्शन किया..कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी अपनी नामांकन रैली निकाली..जिसमें सभी प्रत्याशी शामिल हुए..इधर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने भी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया.।

.इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा गणपति रैली के रूप में राजवाड़ा पहुंचे..राजवाड़ा पर कैलाश विजयवर्गीय की रैली सभी प्रत्याशियों के साथ आयोजित की गई रैली में शामिल हो गई…हालांकि राजवाड़ा से जब रैली शुरू हुई तब तक काफी समय हो चुका था.ऐसे में नामांकन दाखिल करने वाले नेता जल्दी निकल गए और नामांकन दाखिल किया..।

Author: Dainik Awantika