गोघटपुर बैरियर के पास हाइवे पर अवैध रूप से शराब का परिवहन

ब्यावरा।  खिलचीपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि राजस्थान से एक आयशर ट्रक एनएल 01के 9864 द्वारा अवैध शराब का परिवहन हेतु इंदौर जा रहा है जिस पर थाना प्रभारी माचलपुर द्वाराअलग अलग टीम का गठन किया, गोघटपुर बैरियर के पास नाकाबंदी कर आयशर ट्रक को खोलकर देखने पर भारी मात्रा में शराब भरी हुई मिली शराब के संबंध में वैध लायसेंस कागजात नहीं मिले।

आरोपी द्वारा शराब संबंधित दस्‍तावेज न मिलने पर आरोपी से 670 पेटिया में 5945 लीटर अग्रेजी शराब एक करोड पन्द्रह लाख चालीस हजार रूपये का माल जप्त कर आरोपी लक्ष शर्मा 20 साल निवासी ग्राम बसाड़ा थाना समालखां जिला पानीपत हरियाणा को गिरप्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

Author: Dainik Awantika