मास्क में मोबाइल फोन का सेटअप, इसमें कैमरा, सिम कार्ड और बैटरी भी
ब्रह्मास्त्र पुणे। पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ शहर में पुलिस कॉन्स्टेबलों की भर्ती के लिए शुक्रवार को लिखित परीक्षा हुई थी। इस एग्जाम के दौरान एक हाईटेक मुन्नाभाई यानी नकलची को पुलिस ने एग्जामिनेशन सेंटर में जाने से पहले ही पकड़ लिया। यह मास्क के अंदर एक हियरिंग डिवाइस लगाकर आया था। इस डिवाइस में एक बैटरी, एक कैमरा और एक सिम कार्ड सेट इनबिल्ट किया गया था। हालांकि, वह फोटो लाने के बहाने वहां से निकल भागा। फिलहाल उसकी तलाश जारी है।
घटना हिंजेवाड़ी के ब्लू रिच सेंटर की है। पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को 720 पुलिस कॉन्स्टेबलों की भर्ती के लिए 80 केंद्रों पर लिखित परीक्षा की गई थी। हर केंद्र के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। इस एग्जाम में लगभग 1.89 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।