नगर निगम ने लाखों रुपए खर्च कर सिंहस्थ में जिस उद्यान को सांवरा उसे युवक ने खुद का बताकर जेसीबी से तुड़वाया

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) सिंहस्थ में नगर निगम द्वारा नीलगंगा पेशवाई चौराहे पर बने उद्यान को लाखों रुपए खर्च कर सांवरा गया था। लेकिन एक व्यक्ति ने इस उद्यान की जमीन को खुद का बातकर यहां की बाउंड्रीवाल को जेसीबी से तुड़वा दिया। जब इस बात की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने नीलगंगा थाने पहुंचकर शिकायत की है। नीलगंगा पुलिस ने उपयत्री विवेक मंडवाई की शिकायत पर पुलिस ने उद्यान की बाउंड्री वाल तोड़ने वाले के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 एवं 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सिंहस्थ में लाखों रुपए खर्च कर नीलगंगा पेशवाई चौराहे पर बने मुखौटे वाले उद्यान को संवारा गया था लेकिन एक शख्स इस उद्यान की जमीन को अपना बताकर मंगलवार को जेसीबी से उद्यान की बाउंड्री वॉल तुड़वाड़ा दी। सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और रूकवाया,जेसीबी जप्त करते हुए संबंधित पर नीलगंगा थाने में शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई।निगम टीम के अनुसार संबंधित को मौके पर बुलाया तो वह बोला कि यह मेरा प्लाट है इसकी दीवार तोड़कर मिट्टी साफ करना है।गौरतलब है कि बीते कई वर्ष पूर्व जिस जगह पर आज निगम का यह उद्यान है यहां पर कब्जा था जिसे कार्रवाई करते हुए निगम ने मुक्त कराया था और इस उद्यान को लाखों रुपए खर्च कर संवारकर निर्मित किया था,,अब फिर इस पर कब्जा धारियों की टेढ़ी नजर है,जिसे आज कार्रवाई कर फिर क़ब्ज़े होने से बचाया गया।