केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चारधाम में टूटा रिकॉर्ड: 64 दिन में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
ब्रह्मास्त्र देहरादून। कोविड प्रतिबंधों के बावजूद इस साल पांच लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए। यात्रा कम अवधि के लिए संचालित होने के बावजूद पिछले साल के मुकाबले यात्रियों की संख्या में रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गई है। विदित है कि इस साल मई महीने में चारधामों के कपाट खुल गए थे। लेकिन कोविड संक्रमण की वजह से हाइकोर्ट ने यात्रा पर रोक लगा दी।
सरकार ने यात्रा खोलने के लिए अपील की तो कोर्ट ने यात्रा से रोक हटाते हुए सीमित संख्या में यात्रा शुरू करने की इजाजत दी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद 18 सितंबर को चारधामों की यात्रा शुरू हो पाई। लेकिन ई पास की व्यवस्था और यात्रियों की सीमित संख्या के कारण कम ही लोग दर्शन कर पाए। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए हाई कोर्ट ने पांच अक्तूबर को यात्रा से जुड़ी ई पास की शर्तें खत्म कर दी।
इसके बाद यात्रा में खासी तेजी आई और बड़ी संख्या में देशभर के लोग दर्शन के लिए पहुंचे। सचिव धर्मस्व एचसी सेमवाल ने कहा कि चारधाम के दर्शनों को लेकर इस साल कोरोना संक्रमण के बावजूद तीर्थ यात्रियों में काफी उत्साह रहा। यही वजह रही कि इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक संख्या में तीर्थ यात्री चारधाम दर्शनों को पहुंचे। हमारा प्रयास है कि हर साल अधिक से अधिक संख्या में तीर्थ यात्री चारधाम पहुंचे।