किसान को भागता दिखा उत्तरप्रदेश से लापता बालक -पुलिस ने संदिग्ध को लिया हिरासत में

उज्जैन। भूखी माता मंदिर घाट से मंगलवार दोपहर भाग एक बालक को भागते देख किसान ने देखा तो बालक चिल्लाने लगा मार डालेगा। किसान ने बालक को बचाया और डायल हंड्रेड को सूचना दी। पुलिस ने बालक को कस्टडी में लिया और घाट से एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। बालक को नशीला पदार्थ खिलाया जाना सामने आया है। बालक उत्तरप्रदेश का रहने वाला सामने आया है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि भूखी माता घाट के समीप रहने वाले किसान फराहन शेख को एक बालक बदहवास हालत में भागता दिखाई दिया। किसान ने उसे रोका और पूछताछ की तो बालक कहने लगा कि मार डालेगा। मामले की जानकारी लगते ही डायल हंड्रेड  मौके पर पहुंची। बालक को कस्टडी में लिया गया। वह नशे की हालत में दिखाई दे रहा था। जिससे पूछताछ करने पर उसने घाट पर बैठे एक व्यक्ति को दिखाया और कहा कि उसने हरा पानी पिलाया है। वह अजमेर से अपने साथ लेकर आया है। पुलिस ने तत्काल घाट पर बैठे व्यक्ति को हिरासत में लिया और थाने लेकर आई। जहां बालक का नाम सोहेल पिता शकील निवासी आगरा उत्तरप्रदेश होना सामने आया। हिरासत में लिया गया व्यक्ति इंदौर का रहने वाला अशोक बताया जा रहा है। पुलिस ने बालक के परिजनों का जानकारी लेकर उन्हे सूचना दी। परिजनों का कहना था कि पहले भी तीन बार घर से लापता हो चुका है। पुलिस के अनुसार परिजनों के आने पर ही बालक के संबंध में जानकारी मिल पायेगी। फिलहाल इतना सामने आया कि अजमेर में चाय की दुकान पर काम करता था। हिरासत में लिये गये व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। बालक को लालपुर सुधारगृह भेजा गया है।