स्मैक तस्करी में पकड़ाए युवक को भेजा जेल
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) सवा लाख कीमत की 28.10 ग्राम स्मैक के साथ हिरासत में आये युवक को मंगलवार दोपहर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ भेजा गया है। चिमनगंज थाना एसआई जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि आगर-उन्हेल बायपास मार्ग कुकी के ढाबे से कुछ दूरी पर पुलिस ने रविवार-सोमवार रात सूचना मिलने के बाद घेराबंदी एक युवक को पकड़ा था। जिसके पास से सवा लाख कीमत की 28.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी। युवक अमन पिता शहजाद मुल्तानी डग झालावाड़ का रहने वाला है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया था। पूछताछ में उसका कहना था कि स्मैक की डिलेवरी देने का काम करता बता रहा है। किसे डिलेवरी देना है। पता नहीं होता है, वह खुद संपर्क करता है। एसआई सोलंकी के अनुसार युवक से पु ता जानकारी नहीं मिल पाई है। वह बरगलाने का काम कर रहा था। जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा गया, लेकिन न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश जारी हो गये।