इंदौर में बाइक पर युवक के साथ दिखाई दी निर्दयी मां -ट्रेन में छोडऩे के बाद आटो से पहुंची थी नानाखेड़ा, जीआरपी ने ट्रेस किया बाइक नम्बर

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) नर्मदा एक्सप्रेस में 15-16 दिन की बालिका को छोडऩे वाली निर्दयी मां इंदौर में बाइक पर युवक के साथ दिखाई दी है। जीआरपी ने बाइक नम्बर ट्रेस कर लिया है। जिसके आधार पर महिला को तलाश किया जा रहा है। महिला इंदौर से भी ट्रेन में सवार होकर उज्जैन तक आई थी। जीआरपी पूरे मामले का जल्द खुलासा करेगी। रविवार रात ट्रेन क्रमांक 18233 नर्मदा एक्सप्रेस में सवार यात्रियों ने रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 182 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई कि कोच एस/8 की बर्थ नंबर 56 पर एक नवजात बालिका को उसकी मां छोड़कर लापता हो गई है। ट्रेन के भोपाल पहुंचते ही जीआरपी एसआई श्वेता सोनमकुंवर टीम के साथ कोच में पहुंची। इस दौरान सामने आया था कि महिला उज्जैन से ट्रेन में सवार हुई थी और टायलेट जाने का कहकर उतर गई थी। मामला उज्जैन स्टेशन से जुड़ा होने पर जीरो पर अपराध कायम कर सोमवार को उज्जैन जीआरपी को स्थानांतरित किया है। यहां धारा 317 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। प्लेटफार्म नम्बर 6 पर लगे कैमरे देखे गये। जिसमें मासूम के साथ निर्दयी मां प्लेटफार्म पर घूमती और ट्रेन में चढऩे के बाद मासूम को छोड़कर वापस उतरती दिखाई दी। महिला के दिखाई देने पर आगे जांच करने पर सामने आया कि स्टेशन से बाहर निकलने के बाद वह आटो में बैठकर नानाखेड़ा बस स्टेंड पहुंची थी, जहां से बस में सवार होकर इंदौर पहुंची। जीआरपी टीम इंदौर पहुंची, जहां कैमरे देखे गये महिला बस से उतरने के बाद एक युवक के साथ बाइक पर जाती नजर आ गई। जीआरपी ने बाइक नम्बर ट्रेस कर लिया है। वहीं इंदौर रेलवे स्टेशन के कैमरे भी देखे गये। जिसमें महिला और मासूम को बाइक सवार युवक छोड़ता हुआ भी दिखाई दे गया। अब जीआरपी को निर्दयी मां की पुख्ता जानकारी मिल गई है। मंगलवार-बुधवार रात तक हिरासत में लेने की बात सामने आ रही है। जीआरपी महिला के साथ युवक को भी अपने साथ आज उज्जैन ला सकती है।
इनका कहना