यमन के ईरान समर्थित हूथी रिबेल ने दावा किया कि 31 अक्टूबर को उसने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों और विमानों से किया अटैक
इजरायल। यमन के ईरान समर्थित हूथी रिबेल ने दावा किया कि मंगलवार यानी 31 अक्टूबर को उसने इजरायल पर “बैलिस्टिक मिसाइलों और विमानों से अटैक किया।
हूथी रिबेल ने गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध जारी रहने पर इजरायल के खिलाफ और अधिक हमले करने की प्रतिबद्धता जताई और कहा कि वह पहले ही तीन अलग-अलग अभियानों में ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें दाग चुके हैं।
जंग को 24 दिन बीत चुके हैं और 1 नवंबर को 25वां दिन है. गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायल ने हमला किया. इसकी खुद इजरायल ने पुष्टि की है. इधर, हमास के अधिकारियों का दावा है कि गाजा शहर के बाहरी इलाके में जबालिया शरणार्थी शिविर में आवासीय इलाकों में कम से कम छह हवाई हमले किए गए, जिसमें 50 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 150 लोग घायल हो गए ।