कमलनाथ , नकुलनाथ की बैंड बजा दूंगा – भाजपा प्रत्याशी

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा से बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश उइके ने कहा-यह कोलकाता वाले का नहीं, देवगढ़ वालों का गढ़ है।

पांढुर्णा से बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश उइके ने पीसीसी चीफ कमलनाथ और उनके बेटे व सांसद नकुलनाथ को खुले मंच से चुनौती दी है। उन्होंने कहा, ‘बाप ने पांढुर्णा को पानी से वंचित किया। बेटा अब जिले से वंचित करने की बात कह रहा है। पांढुर्णा इनके बाप की जागीर नहीं है कि ये पांढुर्णा को जिला बनाने से रोक दें। उन्होंने कहा कि अगर रोकने की कोशिश की तो मैं कमलनाथ छोड़ नकुलनाथ का बैंड बजा दूंगा।

Author: Dainik Awantika