रेलवे ट्रैक पर मिला सेवानिवृत्त आरक्षक का शव

उज्जैन। रेलवे ट्रैक पर मंगलवार४ दोपहर एक व्यक्ति का शव मिला। पवासा पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची। इस दौरान जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक का नाम श्रवण कुमार पिता हरदयाल सिंह है, जिसकी संभवतः ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हुई है। श्रवण सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक है।

पुलिस ने इसकी जानकारी मृतक के परिजन को दी है। बताया जा रहा है कि मृतक श्रवण के चार बेटे हैं ,जिसमें सबसे छोटे बेटे प्रयाग दोहरी एस ए एफ जवान है। परिजन ने बताया कि पिताजी भोजन के बाद टहलने निकले थे लेकिन देर रात वापस नहीं लौटे। रात भर उन्हें ढूंढा। फिर सुबह पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर पुलिस ने सैनिक के लिए सोशल मीडिया पर शोक का फोटो वायरल किया, जिससे परिजनों को जानकारी मिली। इसके बाद परिजनों को घटना का पता चला। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

रिपोर्ट  विकास  त्रिवेदी  

Author: Dainik Awantika