बागी भाजपा की बढ़ा सकते हैं मुश्किले…

इंदौर। विधानसभा चुनाव में बागियो की बगावत भाजपा की मुश्किलें बढ़ा सकती है यहां प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन सभी सवालों के जवाब में कैलाश विजयवर्गी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मालवा निमाड़ विधानसभा में सभी बागियो से उनकी बात हो गई है सभी को मना लिया गया है

विजयवर्गीय मैं डर्टी पॉलिटिक्स नहीं करता..

वही धार जिले से रंजना बघेल का कहना है की कैलाश विजयवर्गी झूठ बोल रहे हैं भाजपा नेत्री रंजना बघेल ने कहा की कैलाश ने ही उनका टिकट कटवाया है वे झूठ बोल रहे हैं मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई वही विधानसभा एक में साड़ी बांटने के आरोप को लेकर कैलाश बोले कि ये डर्टी पॉलिटिक्स है ।

Author: Dainik Awantika