मनावर में मतादाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाता भगोरिया का आयोजन

मनावर ।  मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर स्वीप प्लान अंतर्गत सी एम राइज स्कूल मनावर में विधानसभा 199 मनावर में मतादाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाता भगोरिया का आयोजन मुख्य अतिथि अनुवाभिगीय अधिकारी राजस्व मनावर राहुल गुप्ता के आतिथ्य में आयोजित किया गया मंचाशील एस डी ओ पी साहब धीरज बबर ,थाना प्रभारी सिंगार सर ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी भरत जाचपुरे सी एम ओ संतोष चौहान सी एम राइज प्राचार्य सालकराम केवट जिसमे विकासखंड के कई विद्यालयों सी एम राइज स्कूल मनावर, लाइंस स्कूल , विद्योदय ,कन्या ऊ मा वि ,सरदार पटेल,बालिका छात्रावास गोपालपुरा, जेसिस के बच्चो द्वारा प्रस्तुतियां दी गई और विकासखंड स्रोत समन्वयक किशोर बागेश्वर द्वारा स्वरचित मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत प्रस्तुत किया औरहरिनारायण गंधर्व सर ,संदीप जाजमे गायक ने अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की तथा जनशिक्षक राजा पाठक द्वारा गाया एवं राम शर्मा द्वारा लिखा गया लोकतंत्र गीत का विमोचन किया गया उपस्थित समस्त बी ए सी ,जनशिक्षक,हॉस्टल अधीक्षक समस्त शिक्षक/ शिक्षिका एवम नगरपालिका विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।

Author: Dainik Awantika