नगर निगम के सफाई कर्मियों की बस्ती में सफाई का टोटा ।वार्ड नंबर 43 की वाल्मीकि कालोनी में नालिया चौक, गंदा पानी सड़कों पर फैला…

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) वार्ड नंबर 43 की वाल्मीकि कालोनी में कई दिनों से सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है इस क्षेत्र में निवासरत लोग गंदगी के बीच अपना जीवन यापन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कई दिनों से क्षेत्र की सफाई नहीं हुई है। नालियां चौक हो गई है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैल गया है और दुर्गंध आ रही है तथा गंदगी की वजह से मच्छर पनप रहे हैं। इस समस्या के बारे में रहवासी पार्षद को भी अवगत करा चुके हैं। लेकिन अभी तक उनकी समस्या दूर नहीं हुई है। बताया जाता है कि यह स्थिति वाल्मीकि नगर में उस बस्ती की है। जहां पर नगर निगम के सफाई कर्मी रहते हैं। यह वही सफाई कर्मी है जो शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए रात दिन मेहनत करते हैं। लेकिन जहां यह सफाई कर्मी रहते हैं वहां बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उनके घर के बाहर सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है ऐसी स्थिति में लोग गंदगी में ही अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं। क्षेत्र वासियों ने बताया कि यहां के पार्षद को भी इस समस्या का निराकरण करने के लिए कई बार अनुरोध कर चुके है। लेकिन सफाई व्यवस्था अभी तक नहीं सुधरी है। जबकि जिस बस्ती में सफाई व्यवस्था बिगड़ी है वहां के अधिकांश लोग नगर निगम में सफाई कर्मी के रूप में सेवा दे रहे हैं। यहां रहने वाले सफाई कर्मी पूरे शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए रात दिन जुटे रहते हैं। लेकिन उनके क्षेत्र में जो सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है उसे लेकर उनमें खास रोष है। एक तरफ नगर निगम अधिकारी शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करता है। वहीं यहां वाल्मीकि बस्ती में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर क्षेत्रवासी बुरी तरह से खफा है उनका कहना है कि गंदगी की वजह से बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में बस्ती के लोगों ने निगम प्रशासन से मांग की है कि उनके क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुधारी जाए।