श्री महावीर तपोभूमि पर महामस्तकाअभिषेक एवं श्री पुष्पगिरी पर पंचकल्याणक महोत्सव की बैठक हुई
दैनिक अवन्तिका (उज्जैन) तपोभूमि प्रणेता आचार्य गुरुदेव श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के सानिध्य में संपूर्ण बैठक श्री पुष्पगिरी तीर्थ सोनकर पर आयोजित हुई बैठक में विशेष रूप से उज्जैन इंदौर सोनकच्छ एवं अन्य जगहों के विशेष गुरु भक्तों को बुलाया गया था बैठक में सर्वप्रथम उज्जैन में आयोजित होने वाला महामस्तकाअभिषेक जो की महावीर स्वामी की मुख्य मूर्ति पर होता है जनवरी के प्रथम सप्ताह में होने का निर्णय लिया गया एवं उसी के साथ ही सोनकच्छ के समीप पुष्पगिरी तीर्थ पर प्रज्ञा सागर जी महाराज द्वारा नवनिर्मित मंदिर जी के निर्माण एवं वहां पर पंचकल्याणक को लेकर बैठक आयोजित की गई मीडिया प्रभारी एवं प्रचार सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि 25 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक पंचकल्याणक आयोजित की जाने के लिए देश भर से विशेष समिति बनाई गई जिसमें उज्जैन से मुख्य रूप से अशोक जैन चाय वाला, दिनेश जैन सुपर फार्मा, सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, देवेंद्र सिंघाई, पुष्पराज जैन, अनिल कासलीवाल, सोनकच्छ इंदौर जयपुर दिल्ली मुंबई कोटा अहमदाबाद सूरत भरूच आदि अनेक शहरों से समाजसेवी व्यक्तियों को लिया गया। दोपहर में दो बजे से आज पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें उज्जैन, इंदौर और सोनकच्छ के कार्यकर्ता भक्त शामिल हुए। इस मीटिंग में समिति बनाई गई।